बीरगांव के महापौर और सभापति कार्यभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए सीएम बघेल, कहा- बीरगांव को स्वच्छ और सुन्दर बनाएंगे

बीरगांव के महापौर और सभापति कार्यभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए सीएम बघेल : Will make Birgaon clean and beautiful: CM Bhupesh Baghel

बीरगांव के महापौर और सभापति कार्यभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए सीएम बघेल, कहा- बीरगांव को स्वच्छ और सुन्दर बनाएंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: January 12, 2022 9:32 pm IST

रायपुरः make Birgaon clean and beautiful मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष उपस्थिति में आज बीरगांव नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर नंदलाल देवांगन और सभापति कृपाराम निषाद ने कार्यभार ग्रहण किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवनिर्वाचित महापौर एवं सभापति सहित सभी पार्षदों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज 12 जनवरी का दिन स्वामी विवेकानंद की जयंती का दिन है। उन्होंने रायपुर में लगभग 2 वर्ष का बहुमूल्य समय व्यतीत किया। ऐसे महापुरुष की जयंती अवसर पर कार्यभार ग्रहण का यह समारोह अपने-आप में विशिष्ट है।

Read more : छत्तीसगढ़ में आज मिले 5476 नए कोरोना मरीज, 4 लोगों ने तोड़ा दम, देखिए जिलेवार आंकड़े 

make Birgaon clean and beautiful मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ने सरकार के प्रति अटूट विश्वास व्यक्त करते हुए राज्य के अधिकांश नगरीय निकायों में विजय श्री दिलायी है। शासकीय योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। बीरगांव ऐसा क्षेत्र है, जहां देश के सभी राज्यों के लोग रहते हैं। इस औद्योगिक क्षेत्र के रहवासियों को आवासीय पट्टा देने का कार्य सबसे पहले किया जा रहा है। बीरगांव नगर पालिक क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने का कार्य हम सभी को मिलकर पूरा करना है। इस क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करने कारगार कदम उठाए जाएंगे। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में विकास का नए मॉडल प्रस्तुत किया है। सड़क, बिजली, सफाई और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सभी घरों में की जा रही है। इसी तरह लोगों की स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल और पर्यावरण के साथ-साथ बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट स्कूल संचालित किए जा रहे हैं।

 ⁠

Read more : 20 जनवरी तक योगी सरकार के 18 मंत्री देंगे इस्तीफा! पूर्व कैबिनेट मंत्री ने किया बड़ा दावा

इस अवसर पर आवास और पर्यावरण, वन, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, विधायक रायपुर ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा, अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर पंकज शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर सौरभ कुमार सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।