छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जंगली हाथी के हमले में महिला की मौत, तीन अन्य घायल
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जंगली हाथी के हमले में महिला की मौत, तीन अन्य घायल
बिलासपुर, 12 दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसके दो बच्चों समेत तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर सीपत वन क्षेत्र में एक जंगली हाथी ने शुक्रवार तड़के दो अलग-अलग स्थानों में चार ग्रामीणों पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि हाथी के हमले से एक महिला की मौत हो गई जबकि महिला के पुत्र व पुत्री घायल हो गए। उन्होंने बताया कि एक घंटे के अंतराल में उक्त हाथी के हमले से एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से अपने दल से बिछड़े एक जंगली हाथी ने शुक्रवार तड़के खूब उत्पात मचाया। उन्होंने बताया कि जंगली हाथी आज तड़के सीपत के बैमा ग्राम पंचायत के खपरीखोल गांव पहुंचा जहां कृषक राजकुमार यादव की पत्नी कुमारी बाई (45) और उसकी 17 वर्षीय बेटी एवं 13 वर्षीय बेटे पर हमला कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि कुमारी बाई अपने दोनों बच्चों के साथ घर के पीछे फसल रखने वाले स्थान पर धान की रखवाली करने के लिए सो रही थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान जब सुबह लगभग साढ़े चार बजे अचानक जंगली हाथी वहां पहुंचा तब तीनों की नींद खुली और वे वहां से भागने लगे लेकिन हाथी ने कुमारी बाई को अपनी सूंड से उठाकर पटक दिया और पैरों से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस दौरान हाथी ने उसके बेटे दुर्गा प्रसाद पर भी हमला किया जिससे उसके सिर और पैरों में गंभीर चोटें लगीं। उन्होंने बताया कि कुमारी बाई की बेटी ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की, जिससे उसे भी मामूली चोटें आई हैं।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि दूसरी घटना में उसी हाथी ने खपरीखोल गांव से लगभग चार किलोमीटर दूर धुरीपारा गांव में एक युवक पर हमला किया जिससे उसे गंभीर चोट पहुंची है।
अधिकारियों ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े पांच बजे 22 वर्षीय युवक राजेश धुरी अपने घर के करीब एक नाले में नहाने जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि जब वह रास्ते में था तब हाथी ने उस पर हमला कर दिया और इस हमले में युवक के सिर और पैर में गंभीर चोट लगी है। उन्होंने बताया कि परिजनों ने उसे बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
अधिकारियों ने बताया कि हाथी के हमले से मृत महिला के परिजनों को तात्कालिक तौर पर 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है जबकि दो अन्य घायलों को पांच-पांच हजार रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की गई है।
वन विभाग के नियमों के अनुसार मृतक के परिजनों को आवश्यक कार्यवाही के बाद कुल छह लाख रुपये मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।
भाषा सं संजीव अमित
अमित

Facebook



