बच्चा चोरी के शक में महिला की जमकर पिटाई, भीड़ के आक्रोश से पुलिस ने महिला को बचाया
बच्चा चोरी के शक में महिला की जमकर पिटाई, भीड़ के आक्रोश से पुलिस ने महिला को बचाया! Woman thrashed fiercely on suspicion of child theft
भिलाई। Woman thrashed fiercely on suspicion of child theft भिलाई में आज फिर बच्चा चोरी की अफवाह पर एक विक्षिप्त महिला के साथ जमकर मारपीट हो गई। यह घटना भिलाई 3 चरोदा निगम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुरैना में घटित हुई। जब विक्षिप्त महिला वहां पर घूम रही थी इसी बीच किसी ने यह अफवाह फैला दी की बच्चा चोर है। इस अफवाह के कारण देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी पहुंच गए और उस महिला के साथ जमकर मारपीट की गई।
Woman thrashed fiercely on suspicion of child theft इस घटना की सूचना भिलाई 3 पुलिस को मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पुलिस पहुंची और क्षेत्र के लोगों से महिला को छुड़ाकर अपने साथ ले गई। इस पूरे मामले में भिलाई 3 पुलिस अज्ञात मारपीट करने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है आपको बता दें कि दुर्ग जिले में यह तीसरी घटना हुई है जब किसी के साथ बच्चा चोरी के शक में मारपीट की गई।
इससे पहले भी घटना चरोदा क्षेत्र में ही घटित हुई थी जब साधुओं को पकड़ कर उनसे मारपीट की गई थी ।वही उतइ थाना क्षेत्र अंतर्गत भी विक्षिप्त की बच्चा चोरी के शक में पिटाई हुई, इसी तरह से दुर्ग में फेरी लगाकर व्यवसाय करने वालो के साथ भी बच्चा चोरी के शक में मारपीट की गई थी। अब यह चौथी घटना सामने आई है लगातार इस तरह की अफवाहों पर दुर्ग पुलिस लोगों से यही अपील कर रही है कि वे किसी भी अफवाह में ना आएं और यदि शंका होती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें और कानून अपने हाथ में ना लें।

Facebook



