बच्चा चोरी के शक में महिला की जमकर पिटाई, भीड़ के आक्रोश से पुलिस ने महिला को बचाया

बच्चा चोरी के शक में महिला की जमकर पिटाई, भीड़ के आक्रोश से पुलिस ने महिला को बचाया! Woman thrashed fiercely on suspicion of child theft

बच्चा चोरी के शक में महिला की जमकर पिटाई, भीड़ के आक्रोश से पुलिस ने महिला को बचाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: October 17, 2022 11:11 pm IST

भिलाई। Woman thrashed fiercely on suspicion of child theft भिलाई में आज फिर बच्चा चोरी की अफवाह पर एक विक्षिप्त महिला के साथ जमकर मारपीट हो गई। यह घटना भिलाई 3 चरोदा निगम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुरैना में घटित हुई। जब विक्षिप्त महिला वहां पर घूम रही थी इसी बीच किसी ने यह अफवाह फैला दी की बच्चा चोर है। इस अफवाह के कारण देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी पहुंच गए और उस महिला के साथ जमकर मारपीट की गई।

Read More: IND vs AUS : आखिरी ओवर में शमी ने बरपाया कहर, ताबड़तोड़ विकेट लेकर पलट दिया गेम, भारत ने जीता मैच

Woman thrashed fiercely on suspicion of child theft इस घटना की सूचना भिलाई 3 पुलिस को मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पुलिस पहुंची और क्षेत्र के लोगों से महिला को छुड़ाकर अपने साथ ले गई। इस पूरे मामले में भिलाई 3 पुलिस अज्ञात मारपीट करने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है आपको बता दें कि दुर्ग जिले में यह तीसरी घटना हुई है जब किसी के साथ बच्चा चोरी के शक में मारपीट की गई।

 ⁠

Read More: मां ने 2 साल के बच्चे के साथ किया ऐसा काम, मासूम ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, वीडियो वायरल

इससे पहले भी घटना चरोदा क्षेत्र में ही घटित हुई थी जब साधुओं को पकड़ कर उनसे मारपीट की गई थी ।वही उतइ थाना क्षेत्र अंतर्गत भी विक्षिप्त की बच्चा चोरी के शक में पिटाई हुई, इसी तरह से दुर्ग में फेरी लगाकर व्यवसाय करने वालो के साथ भी बच्चा चोरी के शक में मारपीट की गई थी। अब यह चौथी घटना सामने आई है लगातार इस तरह की अफवाहों पर दुर्ग पुलिस लोगों से यही अपील कर रही है कि वे किसी भी अफवाह में ना आएं और यदि शंका होती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें और कानून अपने हाथ में ना लें।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।