महिला जिला पंचायत सदस्य ने IAS को दिखाई सैंडिल, अधिकारियों ने लामबंद होकर SP को सौंपा ज्ञापन

IAS को सैंडिल दिखाने के मामले में तूल पकड़ लिया है, अब सभी अधिकारियों ने लामबंद होकर SP को ज्ञापन सौंपा है और निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है।

  •  
  • Publish Date - December 24, 2021 / 06:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

लोरमी। IAS को सैंडिल दिखाने के मामले में तूल पकड़ लिया है, अब सभी अधिकारियों ने लामबंद होकर SP को ज्ञापन सौंपा है और निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: शिक्षकों के 23000 रिक्त पदों पर होगी भर्ती, 6 जनवरी को मिलेगा नियुक्ति पत्र, आदेश जारी

IAS अधिकारी को को सैंडिल दिखाने के मामले में इसके पहले IAS ने खुद जिला पंचायत सदस्य की शिकायत की थी। IAS रोहित व्यास ने देर रात पुलिस से इसकी शिकायत की थी और महिला जिला पंचायत सदस्य पर सुनियोजित साजिश का आरोप लगाया है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

अधिकारी ने जिला पंचायत सदस्य पर शासकीय काम में बाधा डालने की भी शिकायत की थी और पुलिस से सुसंगत कार्रवाई की मांग की है। जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू भिखारी पर आरोप लगाए गए हैं।