’17 साल पहले युवक की हत्या कर दफना दिया था गड्ढे में’ साल 2003 से लापता शख्स ने थाने पहुंचकर कही ये बात
'17 साल पहले युवक की हत्या कर दफना दिया था गड्ढे में' ! Young Man Reach Police Station and says I did the murder 17 years ago
बालोद: जिले में एक शख्स ने थाने पहुंचकर 17 साल पहले किए मर्डर का खुलासा किया। हैरानी की बात ये है कि शख्स ने खुद को ही हत्यारा बताया है।
जानकारी के मुताबिक जिले के करकाभाठ का रहने वाला टीकम कोलियारा थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि 17 साल पहले एक युवक की हत्या कर उसे गड्ढे में दफना दिया था। शख्स के कबूलनामे के आधार पर पुलिस ने उसके बताए जगह पर खुदाई करवाई, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वहीं, जिस युवक की हत्या करना बताया गया है वह साल 2003 से लापता है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Facebook



