CG News : रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा, वापसी के दौरान पलटा रथ, युवक की मौत
CG News : रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा, वापसी के दौरान पलटा रथ, Youth dies due to chariot overturning during Rath Yatra in Rajim
राजिमः ओडिशा के साथ साथ छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में हर साल जगन्नाथ रथ यात्रा धूमधाम से निकाली जाती है। राजिम में रथ वापसी के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। यहां रथ पलटने से एक युवक की मौत हो गई। ये पूरा मामला नवापारा थाना क्षेत्र का है।
Read More : इंतजार की घड़ी खत्म ! इस दिन आएगा सालार का टीजर, प्रभास के साथ दिख सकते है रॉकिंग स्टार यश…
मिली जानकारी के अनुसार छाटा रोड स्थित साईं मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी रथ यात्रा निकाली गई थी। भ्रमण कर रथ वापस लौट रहा था, इसी दौरान वह पलट गया। इस रथ के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचना नीलेश रात्रे के रुप में हुई है। फिलहाल नवापारा पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Facebook



