NSUI प्रदेश महासचिव और साथियों के साथ युवकों ने की मारपीट, इस वजह से दिया घटना को अंजाम
Youths assaulted NSUI State General Secretary : न्यायधानी समेत पूरे प्रदेश में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ते जा रही है।
NSUI State General Secretary
बिलासपुर : Youths assaulted NSUI State General Secretary : न्यायधानी समेत पूरे प्रदेश में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ते जा रही है। पूरे प्रदेश में आम जनता हो या कोई प्रतिष्ठित व्यक्ति कोई भी सुरक्षित नहीं है। इसी बीच प्रदेश की न्यायधानी से एक बड़ी खबर निकलकर आई है। यहां कुछ युवकों ने NSUI प्रदेश महासचिव और उसके साथियों के साथ मारपीट की है।
यह भी पढ़े : गोंदिया में दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर, पटरी से उतरे तीन डब्बे, 50 से अधिक लोग हुए घायल
Youths assaulted NSUI State General Secretary : मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। यहां लेनदेन को लेकर हुए विवाद में NSUI प्रदेश महासचिव लकी मिश्रा और उसके साथियों के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की है। वहीं पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

Facebook



