बोलेरो से 15 लाख नकद जब्त, कचरा प्रबंधन कंपनी का मैनेजर पेश नही कर पाया वैध दस्तावेज
बोलेरो से 15 लाख नकद जब्त, कचरा प्रबंधन कंपनी का मैनेजर पेश नही कर पाया वैध दस्तावेज
सतना । जिला पुलिस और एसएसटी टीम द्वारा चलाये जा रहे संयुक्त चेकिंग अभियान में टीम ने एक बोलेरो से 15 लाख नकद जब्त किए हैं, रकम धारक से राशि के संबंध में वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया है। रकम को लेकर वाहन मालिक लगातार बयान बदल रहा है।
ये भी पढ़ें- निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता और स्टेनो रेखा नायर की याचिका पर फैसला …
वाहन सवारों द्वारा रकम के बावत कोई स्पष्ट जबाब न देने पर वाहन समेत सभी को कोलगवां थाने लाया गया, सूचना पर आयकर टीम थाने पहुंची और पूछताछ कर रकम बरामद कर ली है। पुलिस की माने तो रीवा की कचरा प्रबंधन कंपनी का मैनेजर कृष्णा रकम लेकर सतना आया था, रकम का कोई वैध कागजात और कारण स्पष्ट न होने से रकम बरामद कर जांच की जा रही है ।

Facebook



