155 नए जजों को दी जाएगी ऑनलाइन ट्रेनिंग, लॉक डाउन- सोशल डिस्टेंसिंग के कारण लिया फैसला | 155 new judges will be given online training Lock down - decision taken due to social distancing

155 नए जजों को दी जाएगी ऑनलाइन ट्रेनिंग, लॉक डाउन- सोशल डिस्टेंसिंग के कारण लिया फैसला

155 नए जजों को दी जाएगी ऑनलाइन ट्रेनिंग, लॉक डाउन- सोशल डिस्टेंसिंग के कारण लिया फैसला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : May 4, 2020/3:33 am IST

जबलपुर। प्रदेश में हाल में सिविल जजों की नियुक्ति हुई है, 155 नए जजों की ट्रेनिंग लॉकडाउन की वजह से नहीं हो पा रही है। नए जजों के कार्य शुरु करने के बाद पेंडिग मामलों के निपटान में तेजी आ सकती है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए न्यायिक अकादमी ने अहम फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें- इस तारीख से जनधन खाते में आएगी 500 रुपए की दूसरी किस्त, पैसा निकालन…

155 नए जजों को ऑनलाइन ट्रेनिंग देने की तैयारी पूरी कर ली गई है। न्यायिक अकादमी 155 नए जजों को ट्रेनिंग देगी।

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन 3 पर बोली कांग्रेस, घोषणा करने न मोदी आए न अमित शाह, फिर दो…

लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के कारण ऑनलाइन ट्रेनिंग देने का फैसला लिया गया है।