लॉकडाउन 3 पर बोली कांग्रेस, घोषणा करने न मोदी आए न अमित शाह, फिर दोहराए सोनिया गांधी के 7 सुझाव | Congress bid on lockdown 3, neither Modi came to announce nor Amit Shah, then repeated 7 suggestions of Sonia Gandhi

लॉकडाउन 3 पर बोली कांग्रेस, घोषणा करने न मोदी आए न अमित शाह, फिर दोहराए सोनिया गांधी के 7 सुझाव

लॉकडाउन 3 पर बोली कांग्रेस, घोषणा करने न मोदी आए न अमित शाह, फिर दोहराए सोनिया गांधी के 7 सुझाव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : May 2, 2020/12:04 pm IST

नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस बार लॉकडाऊन की घोषणा करने न तो मोदी सामने आए और न ही अमित शाह, केवल एक आदेश के जरिए लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया। इसके साथ ही कांग्रेस ने लोगों को राहत देने के लिए उन सात सुझावों को फिर से दोहराया है जो कि सोनिया गांधी द्वारा पीएम मोदी को दिए गए थे।

ये भी पढ़ें:ग्रीन जोन इलाकों में आर्थिक गतिविधियों को छूट, तीसरे लॉकडाउन में देखें गृह मं…

ये सुझाव इस प्रकार हैं—

1.लाखों मजदूरों की 15 दिन में घर वापसी के लिए निशुल्क यानि बगैर किराए, सैनिटाईज़्ड ट्रेन का इंतजाम मोदी सरकार को करने को कहा था।
2.इसके अलावा कहा गया था कि देश के गरीबों-मजदूरों-किसानों के जन-धन खातों, पीएम किसान योजना खातों, एमजी नरेगा मजदूर खातों व बुजुर्ग-महिला-विकलांगों के खातों में सीधे 7500 रु. डाले जाएं व प्रति व्यक्ति 10 किलो अनाज, 1 किलो दाल तथा आधा किलो चीनी दी जाए।

ये भी पढ़ें: घर लौट रहे मजदूरों को ट्रेन में फ्री में दिए जा रहे खाने-पीने के सा…

3.किसानों का एक-एक दाना न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदें व 24 घंटे के अंदर भुगतान हो। गन्ना किसान हो या अन्य किसान, सबके हजारों करोड़ के बकाए का 7 दिन में भुगतान हो।
4. 11 करोड़ नौकरी देने वाली 4.25 करोड़ सूक्ष्म, लघु व माध्यमिक इकाईयों (MSME) को फौरन 2 लाख करोड़ का तनख्वाह व क्रेडिटपैकेज दिया जाए।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की तर्ज पर हो छात्रों की घर वापसी, सीएम नीतीश कुमार के बय…

5. मध्यम वर्गीय व नौकरीपेशा लोगों का ‘तनख्वाह व नौकरी प्रोटेक्शन पैकेज’ सुनिश्चित हो और बर्खास्त होती करोड़ों नौकरियों और मनमाने तरीके से काटी जा रही तनख्वाहों पर अंकुश लगे।
6. कोरोना की टेस्टिंग को कई गुना बढ़ाया जाए, डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मियों को पर्सनल प्रोटेक्शन ईक्विपमेंट (पीपीई) मुहैया करवाया जाए।

ये भी पढ़ें: सीआरपीएफ के 68 और जवानों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CRPF में संक्रमितों…

7. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बगैर विलंब के 20,000 करोड़ के सेंट्रल विस्टा सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट, 1,10,000 करोड़ के बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट, 8,458 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए खरीदे जा रहे जहाज व भारत सरकार के बेफिजूल खर्चों पर 30 प्रतिशत की कटौती करें।