विधानसभा के 16 और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव, कांग्रेस का आरोप- सत्र टालने का षडयंत्र कर रही सरकार
विधानसभा के 16 और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव, कांग्रेस का आरोप- सत्र टालने का षडयंत्र कर रही सरकार
भोपाल । मध्यप्रदेश के विधानसभा के 16 और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। विधानसभा के अब तक 50 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा समेत 40 और लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है। निर्देशों के मुताबिक विधायकों को 72 घंटे पहले की टेस्ट रिपोर्ट दिखाने पर एंट्री मिलेगी। मध्यप्रदेश विधानसभा का 3 दिवसीय शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर 2020 से शुरू हो रहा है। वहीं, शीतकालीन सत्र से पहले विधायकों की कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग की जा रही है।
ये भी पढ़ें- MP Ki Baat: लव जिहाद पर कानूनी पहरा! लव जिहाद के खिलाफ ये सबसे सख्त कानून?
वहीं कांग्रेस ने सरकार ने पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार कोरोना के बहाने सत्र टालने का षड़यंत्र कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- नहीं बनाया फर्जी मतदाता तो बीएलओ को उतार दिया मौत के घाट! पुलिस ने
बता दें कि मध्य प्रदेश के शीतकालीन सत्र से पहले विधानसभा के 34 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पॉजिटिव आए कर्मचारियों में अधिकतर की तैनाती MLA रेस्ट हाउस में थी, इन सभी का रैपिड एंटीजन टेस्ट के बाद आरटीपीसीआर भी कराया गया था। शीतकालीन सत्र से पहले बड़ी संख्या में कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। विधानसभा सदस्यों की सुरक्षा को देखते हुए सैकड़ों लोगों का टेस्ट कराया गया है।

Facebook



