अलग-अलग इलाकों से 3 नक्सली गिरफ्तार, IED ब्लास्ट सहित कई घटनाओं में थे शामिल, इधर पुलिस ने बरामद किए IED बम
अलग-अलग इलाकों से 3 नक्सली गिरफ्तार, IED ब्लास्ट सहित कई घटनाओं में थे शामिल, इधर पुलिस ने बरामद किए IED बम
सुकमा। चिंतलनार इलाके से स्थाई वारंटी नक्सली गिरफ़्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली मल्लेबाग नाले के पास IED ब्लास्ट करने की घटना में शामिल थे। कोबरा 201 बटालियन और जिला बल की कार्रवाई में नक्सली को गिरफ्तार किया गया है।
Read More News: कश्मीर और फलस्तीन के लिए गिरा दो परमाणु बम.. पाकिस्तानी संसद में सांसद
गिरफ्तार नक्सली कई नक्सल गतिविधियों में भी शामिल रहा है । SP कन्हैया लाल ध्रुव ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
Read More News: दुल्हन की सूखी नहीं थी हाथ की मेंहदी, कोरोना से हुई युवक की हुई मौत, शादी के दौरान हुआ था संक्रमित !
नारायणपुर की ओरछा थाना पुलिस ने सर्चिंग के दौरान 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया हैं। दोनों माओवादियों को पुलिस ने भटबेड़ा गांव से गिरफ्तार किया है। दोनों नक्सली IED ब्लास्ट सहित कई घटनाओं में शामिल थे।
Read More News: यूट्यूब पर वायरल ‘खान सर’ का असल नाम है अमित ? देखिए किस वजह से आए
वहीं नारायणपुर छोटेडोंगर थाना अंतर्गत बम दस्ते को बड़ी सफलता मिली है। कड़ेंमेटा पुलिस कैंप के पास 5 किलो IED बरामद किया गया है। चितपाल सड़क मार्ग से लगभग 3-3 किलो के दो कुकर IED बरामद किए गए हैं। IED बम को मौके पर डिफ्यूज किया गया है। DRG और ITBP के बम दस्ते ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

Facebook



