40 सदस्यीय लोकायुक्त टीम ने समिति प्रबंधक के घर मारा छापा, कार्रवाई जारी

40 सदस्यीय लोकायुक्त टीम ने समिति प्रबंधक के घर मारा छापा, कार्रवाई जारी

40 सदस्यीय लोकायुक्त टीम ने समिति प्रबंधक के घर मारा छापा, कार्रवाई जारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: July 20, 2020 5:59 am IST

रीवा। समिति प्रबंधक के घर लोकायुक्त ने छापा मारा है। आय से अधिक संपत्ति मामले की ये कार्रवाई की गई है। त्योंथर जनपद क्षेत्र के अमिलिया गांव में समिति प्रबंधक के घर लोकायुक्त ने दबिश दी है।

ये भी पढ़ें- सीएम हाउस में हरेली पर्व का उल्लास, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे कृषि उपकरणों की पूजा

समित प्रबंधक शुक्रमणि मिश्रा के घर अब भी कार्रवाई जारी है । लोकायुक्त की टीम  जरूरी दस्तावेज खंगाल रही है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- छोटे शहरों में पैर पसार रहा कोरोना, रिकवरी रेट में भी आई कमी

समित प्रबंधक शुक्रमणि मिश्रा के घर  सुबह चार बजे लोकायुक्त की 40 सदस्यीय टीम ने ये छापा मारा है।


लेखक के बारे में