देवती कर्मा के सामने फीकी पड़ी अन्य नेताओं की छवी, भाजपा उम्मीवार को छोड़ कोई भी नहीं बचा पाया जमानत

देवती कर्मा के सामने फीकी पड़ी अन्य नेताओं की छवी, भाजपा उम्मीवार को छोड़ कोई भी नहीं बचा पाया जमानत

  •  
  • Publish Date - September 27, 2019 / 01:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

दंतेवाड़ा: उप चुनाव में देवती कर्मा ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ कांग्रेस में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं, भाजपा सहित अन्य उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इस चुनाव में सबसे अहम बात रही की भाजपा को छोड़ चुनावी मैदान में उतरे 6 उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। जबकि चुनाव से पहले सभी भारी बहुमत से जीत का दावा कर रहे थे।

Read More: PF की हिस्सेदारी में कटौती करना चाहती है सरकार! ट्रेड यूनियंस ने कहा- प्राइवेट सेक्टर्स को होगा मुनाफा

गौरतलब है कि कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी को 11,331 मतों से हरा दिया है। देवती कर्मा ने जीत का श्रेय जनता को दिया है। देवती ने कहा है कि सोची समझी रणनीति को ही ऐतिहासिक जीत का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि हमने लोगों की दिक्कतों का समझा, वहां की परेशानियों को जाना। उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों और हम पर भरोसा जताया।

Read More: महिला IAS अफसर ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द, कहा- ऑफिस में रोज होता है दुर्व्यवहार, पुरूष मेरी…