कांग्रेस पदाधिकारियों में इस्तीफे की होड़, 6 पार्षदों ने वार्ड में हुई हार की जिम्मेदारी स्वीकारते हुए दिया त्यागपत्र

कांग्रेस पदाधिकारियों में इस्तीफे की होड़, 6 पार्षदों ने वार्ड में हुई हार की जिम्मेदारी स्वीकारते हुए दिया त्यागपत्र

  •  
  • Publish Date - May 26, 2019 / 08:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

दमोह। दिल्ली से लेकर बुंदेलखंड तक कांग्रेस पार्टी में की इस्तीफा देने की होड़ मची हुई है। कांग्रेस की समीक्षा बैठक में आधा दर्जन पार्षदों ने अपने पद से इस्तीफे दे दिए हैं। वार्ड में कांग्रेस की पराजय होने की जिम्मेदारी लेकर ये इस्तीफे सौंपे हैं। बता दें कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज पदाधिकारी अपने पदों से इस्तीफे दे रहे हैं।

ये भी पढ़े-करणी सेना ने दी आंदोलन की चेतावनी, ‘सवर्णों को नहीं मिला 10 फीसदी आरक्षण का लाभ’

रविवार को दमोह जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित कांग्रेस की समीक्षा बैठक में दमोह नगरपालिका के अलग अलग वार्डो के कांग्रेस से निर्वाचित 6 पार्षदों ने अपना त्यागपत्र दे दिया है । जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के नाम शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशपाल ठाकुर को इस्तीफा सौंपा है, जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव में वार्ड में कांग्रेस की पराजय की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की बात कही है।

ये भी पढ़े- तेज रफ्तार बस पलटी, 24 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर, अस्पताल में इलाज