कंटेनमेंट जोन मुक्त हुए ये 6 वार्ड, जिला प्रशासन ने इन सेवाओं को शुरू करने की दी अनुमति
कंटेनमेंट जोन मुक्त हुए ये 6 वार्ड, जिला प्रशासन ने इन सेवाओं को शुरू करने की दी अनुमति
धमतरी: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जय प्रकाश मौर्य ने धमतरी शहर के बठेना वार्ड, स्टेशनपारा, वल्लभ भाई पटेल, सुंदरगंज, औद्योगिक एवं अधारी नवागांव वार्ड को एक आदेश जारी कर कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया है। इसके बाद से इन इलाकों में जरूरी के साथ-साथ अन्य सेवाएं भी शुरू हो सकेंगी।
Read More: निर्वाचन आयोग का अधिकारी निकला कोरोना पॉजिटिव, पूर स्टाफ को क्वारंटाइन करने की तैयारी
गौरतलब है कि 25 मई को धमतरी शहर में दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए जाने की वजह से इन वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.तुर्रे द्वारा रिपोर्ट दी गई है कि वर्तमान में उन मरीजों की रिकवरी हो चुकी है और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग तथा कम्युनिटी सर्वे पर संक्रमित लक्षण प्राप्त नहीं हुए हैं। इसके मद्देनजर कलेक्टर ने शहर के इन वार्डों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया है, किन्तु यहां सी.आर.पी.सी. 1973 की धारा 144 लागू रहेगी।
Read More: जेम्स बॉन्ड की है दुनिया दीवानी, मूवी No Time To Die के लिए करना पड़ सकता है लंबा इंतजार

Facebook



