ग्वालियर । हरकोटा सील क्षेत्र में एक हादसे में 6 साल के मासूम की मौत हो गई। 6 वर्षीय बच्चा गेंद से खेल रहा था,इस दौरान गेंद उचककर नाले में चली गई।
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: SBI ने होम लोन पर ब्याज दर में की कटौती, इस तारीख से लागू
बाल सहजता के चलते बालक गेंद को खोजते हुए नाला के पास पहुंच गया। बालक को जब नाले के अंदर गेंद दिखी तो वह नाले के अंदर चला गया। नाला की गहराई अधिक होने से मासूम उससे बाहर नहीं निकल पाया।
ये भी पढ़ें- पंजाब में विस्फोट से करीब 2 लोगों की मौत, 3 लोग गंभीर रुप से हुए घ…
घटना स्वर्ण रेखा नाले की है, परिजनों को जब तक पता चलता तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गोताखोरों ने जब बच्चे की नाले से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।