मुख्यमंत्री की पहल : प्रदेश के बजट के लिए जनता से मिले 600 सुझाव, वित्त विभाग ने किया चयन
मुख्यमंत्री की पहल : प्रदेश के बजट के लिए जनता से मिले 600 सुझाव, वित्त विभाग ने किया चयन
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर प्रदेश के बजट के लिए जनता से 600 सुझाव मिले हैं। वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट के लिए जनता औऱ उद्योगपति व्यवसायी से सुझाव मिले हैं।
Read More News: कांग्रेस की कुरान वाली ’कसम’! क्या जीत के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं नेता?
वित्त विभाग ने 600 में से 308 सुझावों का चयन किया है। सुझावों को परीक्षण के बाद वित्त मंत्री के समक्ष पेश किया जायेगा। उसके बाद बजट में किया जाएगा शामिल।
Read More News: शौक बड़ी चीज है! पान ठेला चलाने वाले धरमू ने पोटली में जमा कर रखे हैं गुजरे जमाने के कीमती सिक्के
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए राज्य का बजट किया प्रकार हो। इसे लेकर प्रदेशवासियों से सुझाव मांगे थे। सरकार ने mygov पोर्टल पर आम लोगों से आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए सुझाव मांगे थे। जिस पर जनता औऱ उद्योगपति व्यवसायी ने अपने सुझाव दिए है। अब शिवराज सरकार इन्ही सुझावों के आधार पर विधानसभा में बजट पेश करेगी।
Read More News: डिजिटल सिग्नेचर और नामांतरण के लिए पैसा मांगना डगनिया और भांटागांव पटवारी को पड़ गया भारी, हुए निलंबित

Facebook



