छत्तीसगढ़ में कोरोना के 9 और नए मरीज मिले, 2 बच्चे और 3 बच्ची भी शामिल, सभी एक ही गांव के

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 9 और नए मरीज मिले, 2 बच्चे और 3 बच्ची भी शामिल, सभी एक ही गांव के

  •  
  • Publish Date - June 18, 2020 / 11:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

जांजगीर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का मामला थम नहीं रहा है। जांजगीर के तागा गांव में कोरोना के 9 और नए मरीज मिले हैं। मरीजों में 2 बच्चे और 3 बच्ची भी शामिल है।

Read More News: छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ की सुरक्षा में कटौती, गृह विभाग ने की कार्रवाई, सुरक्षा घटाने पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा

बता दें कि इसी गांव में कोरोना के 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। वहीं अब 9 और नए मरीज मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने कोरोना की पुष्टि की है। सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

Read More News:  22 जून से शुरू जाएगी इन टीवी सीरियल्स की शूटिंग, इस महीने से देखने को मिलेंगे नए एपीसोड्स 

आज दूसरी ओर राहत की बात ये है कि प्रदेश में रिकवरी रेट में भी तेजी से सुधार हो रहा है। इसी बीच खबर आई है कि तीन कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। बता दें कि कल भी छत्तीसगढ़ में 71 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी।

Read More News:  इस राज्य में अल्पमत में आई BJP सरकार, 3 ​विधायक कांग्रेस में शामिल, 4 मंत्रियों ने भी दिया इस्तीफा, कांग्रेस कर 

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में अब तक 1876 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से 1102 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 765 लोगों का उपचार जारी है।

Read More News: थप्पड़ कांड में गिरफ्तार हुई भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट, 20 हजार के मुचलके पर मिली जमानत