PM Modi Speech in Azamgarh: आजमगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को आजमगढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और विपक्ष पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने INDI गठबंधन को चुनौती दी। कहा INDI गठबंधन वाले कहते हैं मोदी जाएगा तब CAA भी जाएगा। क्या इस देश में कोई माई का लाल पैदा हुआ है जो CAA को खत्म कर सके। इनकी सच्चाई सामने नहीं आती थी, मोदी है जिसने यह नकाब उतारा है। मैं साफ-साफ कहता हूं यह मोदी की गारंटी है।
देश-विदेश, कहीं से भी जो भी ताकत एकत्रित करनी है कर लो। मैं भी मैदान में हूं तुम भी मैदान में हो, आप CAA नहीं मिटा पाओगे। पीएम मोदी ने आगे कहा कि आपने समाजवादी पार्टी के गुंडाराज के पुराने दिन देखे हैं, बाज़ार शाम 7 बजे बंद हो जाते थे, माताएं-बहनें बाहर नहीं निकल पाती थी। लेकिन आज भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश इन सारे संकटों से बाहर है। मेरा स्वच्छता अभियान योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में बराबर चलाया है।
PM Modi Speech in Azamgarh: 10 साल पहले एक सामान्य व्यक्ति की सुरक्षा भगवान भरोसे होती थी। देश में कहीं भी धमाके होते थे तो लोगों का ध्यान आजमगढ़ की ओर जाता था। तब सपा के शहजादे आतंक के समर्थन में आतंकियों का सम्मान करते थे, दंगे करने वाले आतंकियों को छोड़ा जाता था। सपा, कांग्रेस दो दल हैं लेकिन दुकान एक है, ये तुष्टीकरण, परिवारवाद, झूठ और भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं।
#WATCH लालगंज, आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं साफ-साफ कहता हूं कि यह मोदी की गारंटी है कि 'देश-विदेश, कहीं से भी जो भी ताकत एकत्रित करनी है कर लो, मैं भी मैदान में हूं तुम भी मैदान में हो, आप CAA नहीं मिटा पाओगे'…" pic.twitter.com/AK8p7qwlbl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024