1 लाख के इनामी नक्सली पन्डरू सहित 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर, मोबाइल पर पाबंदी लगाने से थे परेशान
1 लाख के इनामी नक्सली पन्डरू सहित 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर, मोबाइल पर पाबंदी लगाने से थे परेशान
जगदलपुर। एक लाख के इनामी नक्सली पन्डरू सहित 9 नक्सलियों ने समर्पण कर दिया है। नक्सलियों ने CRPF अधिकारियों के सामने सरेंडर किया है।
ये भी पढ़ें- भाजपा ने जारी की चार राज्यों के प्रभारियों और सह प्रभारियों की सूची…
आत्मसमर्पण कर चुके सभी नक्सली बारसूर इलाके में सक्रिय थे । शासन और पुलिस की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
ये भी पढ़ें- देश में कोविड-19 के उपचाररत मरीज घटकर हुए 1.63 लाख, अबतक 39.50 लाख …
पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि और भी नक्सली सरेंडर कर सकते हैं । नक्सली संगठन की तानाशाही से आजिज आ चुके नक्सलियों ने बताया कि उन्हें मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाता था, वहीं शादी करने की अनुमति भी नहीं दी जा रही थी। CRPF 80 बटालियन के CEO नरेन्द्र सिंह ने नक्सलियों के सरेंडर की पुष्टि की है।

Facebook



