टोपी बाजार की एक दुकान में लगी भीषण आग, संकरा रास्ता होने की वजह से नहीं पहुंच पाईं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
टोपी बाजार की एक दुकान में लगी भीषण आग, संकरा रास्ता होने की वजह से नहीं पहुंच पाईं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
ग्वालियर । कोरोना संकट के बीच टोपी बाजार में बनी एक दुकान में रविवार रात अचानक भीषण आग लग गई। इस दुकान में हैंडलूम का समान भरा हुआ था। वही इस आग में लाखों का समान जलकर राख हो गया है। लॉकडाउन की वजह ये दुकान काफी दिनों से बंद थी, आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। वही पुलिस मामले जांच में जुटी गई है।
ये भी पढ़ें- कोटा में फंसे छात्रों की आज शाम तक होगी छत्तीसगढ़ वापसी, धवाई पानी …
दरसअल ग्वालियर के टोपी बाजार की संकरी गली में बनी झवेरी मार्केट के तलघर में रविवार रात अचानक आग लग गई। आनन- फानन में फायर ब्रिगेड गाड़ियों को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी महाराज बाड़े से तत्काल पहुंच गई, लेकिन रास्ता इतना संकरा था कि न फायर ब्रिगेड की गाड़ी अंदर जा पा रही थी और ना ही उसके कुछ उपकरण, बाद में बेसमेंट के बगल में बनी दीवार तोड़ी और रास्ता बनाकर आग पर पानी की बौछार फेंकी गईं,करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया।
ये भी पढ़ें- वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की हो सकती है प्रदेश में वापसी, सत्ता परिवर्त…
आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की चार गाड़िया लगी। इस मार्केट में कई दकानें हैं जिनमें आग नहीं फैल पाई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। जिसकी जांच की जा रही है। दुकान में कंबल कपड़े का अन्य सामान भरा हुआ था, इस आगजनी में कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है।

Facebook



