कपड़ा और सराफा दुकानों में आयकर विभाग की दबिश, दस्तावेजों को खंगाल रहे अधिकारी
कपड़ा और सराफा दुकानों में आयकर विभाग की दबिश, दस्तावेजों को खंगाल रहे अधिकारी
राजिम । आयकर विभाग की टीम ने गुरूवार को गोबरा नवापारा के कपड़ा औऱ सराफा दुकानों में एक साथ दबिश दी । आयकर विभाग को हेमंत ज्वेलर्स, झाबक ज्वेलर्स, गुरुदेव ज्वेलर्स, पप्पू सेठ की चांदी दुकान और काका होजियारी नामक दुकानों में आयकर चोरी की गोपनीय सूचना मिली थी । शिकायत सही पाए जाने के बाद आयकर विभाग ने योजना बनाकर दबिश दी । आयकर विभाग ने फिलहाल कर चोरी के आंकड़े जारी नहीं किए हैं। अधिकारियों ने बिक्री से संबंधित दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं । विभाग सभी दस्तावेजों को बारीकी से खंगालेगा इसके बाद ही कर चोरी के सही आंकड़ों का आंकलन होगा ।
ये भी पढ़ें– यहां सामने आया धान खरीदी में घोटाला, किसानों के खातों में जमा हुए ल…
बता दें कि काफी लंबे समय से इन कारोबारियों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी। स्वर्ण कारोबारी जहां स्टीमेट स्लिप पर आभूषणों को खपा रहे थे तो वहीं दूसरी शॉप के मालिक खरीददारों को बिल ही नहीं दे रहे थे। नगर में एक साथ 5 दुकानों में हुई इस आयकर छापेमारी से गोबरा नवापारा सहित पड़ोसी शहर राजिम के दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति है ।

Facebook



