हर चुनाव के बाद बदल जाता है यहां के वोटर्स का मूड, देखिए दिलचस्प आंकड़ा

हर चुनाव के बाद बदल जाता है यहां के वोटर्स का मूड, देखिए दिलचस्प आंकड़ा

हर चुनाव के बाद बदल जाता है यहां के वोटर्स का मूड, देखिए दिलचस्प आंकड़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: March 26, 2019 3:51 pm IST

भोपाल। एक बार चुनाव होते ही मध्य प्रदेश के वोटर्स का मूड बदल जाता है। 2013 और 2014 में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनाव के आधार पर ये आंकलन सामने आया है। पांच महीने के अंतराल में हुए इन दोनों ही चुनावों में मतदाता का बदला मूड सामने आया है। विधानसभा 2013 में बीजेपी को 44.88 प्रतिशत जबकि कांग्रेस को 36.38 प्रतिशत वोट मिले थे, लेकिन 2014 लोकसभा में बीजेपी को 54.03 प्रतिशत बंपर वोट मिले, जबकि कांग्रेस को महज 33.98 प्रतिशत ही वोट मिले।
ये भी पढ़ें- ‘मोदी : द जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन’, जल्द रिलीज होगी वेब सीरीज, पीएम की …

2013 के विधानसभा चुनाव में बसपा को 6.29 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट दिए थे, लेकिन लोकसभा में बसपा सिर्फ 3.79 प्रतिशत वोटों पर सिमट गई। समाजवादी पार्टी को विधानसभा में 1.20 प्रतिशत वोट मिले तो लोकसभा में एक प्रतिशत अधिक यानी 2.20 प्रतिशत वोट मिले।

ये भी पढ़ें-गांव का नाम हो जाए मशहूर इसलिए किसानों ने काटी अधपकी फसल, पीएम मोदी…

 ⁠

2018 की बात की जाए तो बीजेपी को 41. 41.02 प्रतिशत जबकि कांग्रेस को 40.89 प्रतिशत वोट मिले हैं। बसपा को 5.1 प्रतिशत तो समाजवादी पार्टी को 1.30 प्रतिशत वोट मिले हैं। विधानसभा के मतदान के आधार पर अब दोनों प्रमुख दल दावा कर रहे हैं कि 2019 में जनता अब उनका ही चुनाव करेगी।


लेखक के बारे में