रायपुर में युवक से हथियारों का जखीरा बरामद, ऑनलाइन हथियार मंगाकर दुगुने दाम में करता था सप्लाई
रायपुर में युवक से हथियारों का जखीरा बरामद, ऑनलाइन हथियार मंगाकर दुगुने दाम में करता था सप्लाई
रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में युवक के पास हथियारों का जखीरा मिला है।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज बिलासपुर दौरा, 43वें राऊत नाचा महोत्सव में होंगे
युवक के पास से बड़ी संख्या में बटनदार चाकू, धारदार गुप्ती बरामद की गई हैं। आरोपी ऑनलाइन हथियार मंगाकर डबल दामों में सप्लाई करता था।
ये भी पढ़ें- जानलेवा सेल्फी, पुल पर स्टाइलिश पिक लेने के दौरान गिरने से एक व्यक्ति
पूछताछ में आरोपी ने बड़ी संख्या में हथियार सप्लाई करना स्वीकार किया है।

Facebook



