15 जून से खुल जाएंगे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पार्क, बैठक के बाद लिया गया फैसला

15 जून से खुल जाएंगे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पार्क, बैठक के बाद लिया गया फैसला

  •  
  • Publish Date - June 12, 2020 / 05:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के गेट 15 जून से पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। पर्यटक के लिए सिर्फ 15 दिन तक ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का गेट खोला जाएगा। इसके बाद 1 जुलाई से 30 सितंबर तक के लिये फिर बंद कर दिया जाएगा।

Read More News:  सीएम भूपेश बघेल ने विजयी जोन अध्यक्षों से की मुलाकात, जीत की बधाई के साथ दी विकास कार्य 

फील्ड डायरेक्टर विंसेंट रहीम ने इसे लेकर जानकारी दी है। बताया कि होटल संचालकों और जिप्सी चालको, गाइडों के साथ हुई मीटिंग में उन्हें भी यह जानकारी दे दी गई है। इस संबंध में आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है। वहीं इसकी जानकारी भी वाइल्डलाइफ वार्डन को भोपाल भेज दी गई है।

Read More News: AIIMS से फरार होकर अपने गांव पहुंचा कोरोना मरीज, अपनी मां से पैसे लेकर लौटा

फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि 15 जून से पार्क को खोलने के बाद 30 जून की आखरी सफारी कराने के बाद वर्षा काल के दौरान पार्क को 1 जुलाई से 30 सितंबर तक के लिये फिर बंद कर दिया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वर्षा काल के दौरान पर्यटकों को बफर जोन में सफारी कराई जाएगी।

Read More News: शनिवार और रविवार को बंद रहेगी राजधानी, गृह मंत्री बोले- प्रदेश में काबू में हैं कोरोना की स्थिति