बाढ़ सहित आपात स्थिति से निपटने के लिए रहें तैयार, समीक्षा बैठक में सीएम ने दिए अधिकारियों के निर्देश | Be ready to deal with emergency including flood CM gave instructions to officers in review meeting

बाढ़ सहित आपात स्थिति से निपटने के लिए रहें तैयार, समीक्षा बैठक में सीएम ने दिए अधिकारियों के निर्देश

बाढ़ सहित आपात स्थिति से निपटने के लिए रहें तैयार, समीक्षा बैठक में सीएम ने दिए अधिकारियों के निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : August 22, 2020/5:58 am IST

भोपाल। राजधानी में तेज बारिश से जलभराव की स्थिति है। भोपाल में कई मार्ग जल जमाव की वजह से बंद हो गए हैं। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज के निर्देश के मुताबिक जिला आपदा प्रबंधन समिति बैठक कर बाढ़ की समीक्षा कर लें, आवश्यक राहत के कार्य हों, जिला मुख्यालय स्थित आपदा नियंत्रण केंद्र को 24 घंटे सक्रिय रखे जाने के निर्देश सीएम शिवराज ने दिए हैं।

Read More: दिव्यांग तैराक सतेन्द्र सिंह को ‘तेनजिंग नॉरगे राष्ट्रीय अवार्ड’ से सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति, देश में पहली बार दिव्यांग खिलाड़ी को मिलेगा यह अवार्ड

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बाढ़ की स्थिति में आपात राहत के लिए सभी उपयोगी उपकरण, खोज एवं बचाव दल पूरी तरह तैयार और मुस्तैद रहें। नर्मदा घाटी विकास द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम से सतत संपर्क में रहें।

बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि राहत स्थलों पर भोजन पानी और आश्रय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जहां पानी भराव की स्थिति बनी हुई है वहां के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की व्यवस्था करें। सभी कमिश्नर राहत कार्यो की नियमित मॉनिटरिंग करते रहें।

Read More: ओह… तो इसलिए भारत-चीन विवाद करवा रहे शी जिनपिंग!, चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की निष्कासित नेत्री ने किया खुलासा 

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को सीएम हाउस बुलाया था। प्रदेश के अनेक अंचलों में लगातार बारिश को लेकर स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों को बुलाया गया था। बता दें कि भोपाल में तेज बारिश से जलभराव की स्थिति है, राजधानी के शाहपुरा सेक्टर-B के घरों में पानी भर गया है। इस दौरान नगर निगम के दावों की पोल भी खुल गई है।