एक हजार करोड़ रूपए का कर्ज लेगी भूपेश सरकार, प्रतिभूतियों को नीलाम कर लेगी लोन
एक हजार करोड़ रूपए का कर्ज लेगी भूपेश सरकार, प्रतिभूतियों को नीलाम कर लेगी लोन
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार आने वाले दिनों में 1 हजार करोड़ का कर्ज लेने की तैयारी में है और इसके लिए सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास आवेदन भी कर दिया है। दरअसल अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने 1 हजार करोड रुपए का लोन लेने का फैसला किया है।
पढ़ें-सीएम बघेल ने अंतागढ़ मामले पर किया ट्वीट, SIT जांच और FIR को बताया न्यूटन की गति का तीसरा नियम
जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार अपनी प्रतिभूतियों को नीलाम कर के लोन की राशि लेना चाह रही है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है और आज इन प्रतिभूतियों की नीलामी होनी है। बता दें कि समय-समय पर सरकार आर्थिक जरुरतों को पूरा करने बैंकों से लोन लेती है। पिछले 1 साल में यह चौथी बार होगा जब छत्तीसगढ़ सरकार लोन लेगी उसमें से दूसरी बार है जब कांग्रेस सरकार कर्ज लेने जा रही है।

Facebook



