छत्तीसगढ़ में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ी गिरावट, बस इतनी रह गई एक्टिव मरीजों की संख्या

छत्तीसगढ़ में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ी गिरावट, बस इतनी रह गई एक्टिव मरीजों की संख्या

छत्तीसगढ़ में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ी गिरावट, बस इतनी रह गई एक्टिव मरीजों की संख्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: June 24, 2021 4:20 pm IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज 317 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 605 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 8 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 13415 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

read more: JEE Mains Exam Date 2021 : 17 जुलाई को होगी जेईई की परीक्षा, NEET परीक्षा को लेकर ये है अपडेट

आज 317 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 92 हजार 391 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 71 हजार 662 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 7,314 हो गई है।

 ⁠

पढ़ें- तेज आंधी और बारिश के बाद फिर भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने इ…

जिलेवार मरीजों की संख्या-

रायपुर- 18
दुर्ग- 06
राजनांदगांव- 01
बालोद- 11
बेमेतरा- 05
कवर्धा- 02
धमतरी- 10
बलौदाबाजार- 04
महासमुंद- 14
गरियाबंद- 13
बिलासपुर- 02
रायगढ़- 16
कोरबा- 03
जांजगीर- 37
मुंगेली- 07
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 03
सरगुजा- 11
कोरिया- 02
सूरजपुर- 05
बलरामपुर- 05
जशपुर- 17
बस्तर- 17
कोंडागांव- 12
दंतेवाड़ा- 26
सुकमा- 22
कांकेर- 04
नारायणपुर- 02
बीजापुर- 38
अन्य राज्य- 04


लेखक के बारे में