बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पारस जैन की तबीयत बिगड़ी, इंदौर के निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती

बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पारस जैन की तबीयत बिगड़ी, इंदौर के निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती

  •  
  • Publish Date - September 26, 2020 / 04:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

उज्जैन: उपचुनाव को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में मची हड़कंप के बीच एक चिंताजनक खबर सामने आई है। खबर है कि बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पारस जैन की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनके परिवार के अन्य सदस्य भी बीमार हैं, जिसके चलते उन्हें आइसोलेट किया गया है।

Read More: सांसें थमने से पहले भिंड जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल युवक को बताया मृत, परिजनों ने किया हंगामा

मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पारस जैन को लंग्स में इंफेक्शन की शिकायत के चलते इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान पारस जैन का कोरोना टेस्ट भी कराया गया, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। बताया जा रहा कि पारस जैन के परिवार के अन्य सदस्यों की भी तबीयत खराब है, जिसके चलते उन्हें होम आइसोलेट किया गया है।

Read More: भोपाल में दो रेलवे अफसरों ने नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से पूरी की हवस, कमरे से शराब की बोतल और अपत्तिजनक सामान बरामद