चूड़ी वाले ने ‘राजा बाबू’ के नाम से खरीदी थी 25 करोड़ की बेनामी प्रॉपर्टी, सैकड़ों बेनामी संपत्तियों के मालिक की तलाश जारी
चूड़ी वाले ने 'राजा बाबू' के नाम से खरीदी थी 25 करोड़ की बेनामी प्रॉपर्टी, सैकड़ों बेनामी संपत्तियों के मालिक की तलाश जारी
भोपाल । बेनामी संपत्ति के कारोबार के सूत्रधार चूड़ी वाले पीयूष गुप्ता के चौक बाजार स्थित घर पर आयकर विभाग की कार्रवाई 72 घंटे बाद भी जारी रही। आयकर विभाग की जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि पीयूष गुप्ता ने पंडिताई करने वाले पंडित राजा बाबू के नाम पर 25 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी खरीदी है, जबकि पंडित राजाबाबू को इसकी कोई खबर नहीं थी। वहीं प्रॉपर्टी कारोबारी राघवेंद्र तोमर के घर चल रही कार्रवाई शनिवार को पूरी हो गई।
ये भी पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में होगा शक्ति परीक्षण, विशेष सत्र की अधिसूचना
गौरतलब है कि राघवेंद्र, पीयूष, उसके कर्मचारी विपिन जैन, महेंद्र गोधा, पंडिताई करने वाले राजाबाबू और शाकिब रकीब के यहां तीन दिन पहले छापामार कार्रवाई शुरू की थी। शनिवार देर रात को 100 से ज्यादा कथित बेनामी संपत्तियों के मालिक रिटायर्ड अफसर का नाम जानने के लिए पीयूष गुप्ता और उनके कर्मचारी विपिन जैन, शाकिब रकीब, पंडित राजाबाबू और महेंद्र गोधा को आमने-आमने सामने बैठाकर पूछताछ की गई।
ये भी पढ़ें- बस पलटने से दो यात्रियों की मौत, 12 घायलों का इलाज जारी
पीयूष ने आयकर अफसरों को कोई बड़ी जानकारी नहीं दी, लेकिन ये जरूर बताया कि उसके कर्मचारियों विपिन, शाकिर और राजाबाबू ने उसके कहने पर जमीन खरीदी है। इसके बाद अफसरों ने पीयूष को संपत्तियों से जुड़े कुछ दस्तावेज भी दिखाए, दरअसल छापों में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, अगर पीयूष के बयान और उनके लिंक मिले तो अगले हफ्ते इन लोगों को पूछताछ के लिए समन जारी किया जा सकता है। आयकर विभाग ये भी पता कर रहा है कि क्या कोई मौजूदा अधिकारी भी इस मामले से जुड़े हैं।

Facebook



