BSc एग्रीकल्चर के जूनियर छात्रों ने मिलकर सीनियर की कर दी जमकर धुनाई, गंभीर हालत में पहुंचा अस्पताल

BSc एग्रीकल्चर के जूनियर छात्रों ने मिलकर सीनियर की कर दी जमकर धुनाई, गंभीर हालत में पहुंचा अस्पताल

  •  
  • Publish Date - February 24, 2020 / 04:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

भोपाल: आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी में जूनियर छात्रों द्वारा सीनियर की पिटाई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर 5 जूनियर छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर दी है, जिससे सीनियर छात्र गंभीर चोट आई है। घायल छात्र को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

Read More: कांग्रेस विधायक दल की बैठक, पीसीसी चीफ ने की किसानों को राहत देने की मांग

मिली जानकारी के अनुसार आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी में एग्रीकल्चर के तीसरे वर्ष में पढ़ने वाले छात्रों ने चौथे वर्ष में पढ़ाई करने वाले एक सीनियर की जमकर धुनाई कर दी है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि छात्रों ने सीनियर की पिटाई क्यों की है, लेकिन फौरी तौर पर जानकारी मिली है कि छात्रों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। इसके बाद जूनियर छात्रों ने सीनियर की ​पिटाई कर दी। मामले में सीनियर छात्र ने एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि इस मामले में हर्ष राजपूत, प्रियांशु श्रीवास्तव, धीरेंद्र कुशवाहा, रुद्राक्ष ठाकुर सहित एक अन्य छात्र भी शामिल था।

Read More: 1 मार्च से होने जा रहे हैं ये 5 बड़े बदलाव, ATM से नहीं निकलेगा 2000 रुपए का नोट, बंद हो जाएगा HDFC का पुराना एप

शीर्ष 5 समाचार