बसपा प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन, कहा- किसी पार्टी ने नहीं किए वायदे पूरे, इसलिए मुद्दे वही हैं

बसपा प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन, कहा- किसी पार्टी ने नहीं किए वायदे पूरे, इसलिए मुद्दे वही हैं

  •  
  • Publish Date - March 30, 2019 / 05:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

दुर्ग । लोकसभा चुनाव में नामांकन का दौर शुरू हो चूका है दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी भाजपा और कांग्रेस नामांकन के अंतिम दौर पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे तो वही शनिवार को बसपा से उम्मीदवार के रूप में गीतांजलि सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया।

ये भी पढ़ें- कमलनाथ के बयान पर राकेश सिंह का पलटवार, कहा- दिग्विजय सिंह को तो भाजपा

बसपा कार्यकर्ताओं के साथ रैली की शक्ल में गीतांजलि सिंह कलेक्ट्रेट पहुंची और दमखम दिखाते हुए नामांकन दाखिल किया । बसपा उम्मीदवार का कहना था कि दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों ने जनता को छला है और इस बार जनता का भरोसा दोनों ही राष्ट्रीय दलों से उठ चूका है अब परिवर्तन जनता खुद चाहती है ऐसे में बसपा जनता की उम्मीद बनकर सामने आई हैं।

ये भी पढ़ें-‘मैं भी चौकीदार’ के जवाब में युवा कांग्रेस का ‘मैं भी बेरोजगार’, सोशल मीडिया पर बढ़ी हलचल

गीतांजलि सिंह के मुताबिक दुर्ग लोकसभा में इस बार बसपा अपना खाता खोलेगी। गीतांजलि सिंह का चुनाव मुद्दों पर कहना है कि मुद्दे वही हैं जो हर बार होते हैं, क्योंकि जनता से किए वायदे किसी भी पार्टी ने पूरा नहीं किए हैं, ऐसे में महिलाओं के सम्मान, दलितों के हक़ की लड़ाई, रोजगार समेत विकास इस चुनाव में मुख्य मुद्दे हैं।