Chhattisgarh CAF News / Image Source : IBC24
Chhattisgarh CAF News खैरागढ़: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। घाघरा बटालियन में रविवार देर रात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान की उसी कैंप में तैनात दूसरे जवान ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस पूरी घटना से कैंप में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। वहीं आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला खैरागढ़ के घाघरा बटालियन का है। रविवार देर रात सोनवीर जाट और आरोपी अरविंद गौतम के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक जवान ने दूसरे जवान के सीने पर गोली दाग दी। गोली लगने के बाद सोनवीर जाट खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों जवान आपस में दोस्त थे।
Chhattisgarh CAF News घटना की सूचना कैंप में मौजूद अन्य जवानों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जवान के शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने इस घटना की सूचना FSL टीम और परिजनों को दी। फिलहाल पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इन्हे भी पढ़ें:-