BJP कार्यालय में जश्न का माहौल, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार बनाने कही ये बड़ी बात
BJP कार्यालय में जश्न का माहौल, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार बनाने कही ये बड़ी बात
भोपाल। BJP कार्यालय में होली के मौके पर जश्न का माहौल है। सिंधिया- मोदी की मुलाकात पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का बयान सामने आया है। गोपाल भार्गव ने कहा कि सिंधिया राजनीति की मुख्यधारा से जुड़ने जा रहे हैं । गोपाल भार्गव ने इशारों ही इशारों में दावा किया है कि अगली सरकार BJP की होगी।
ये भी पढ़ें- होली पर बुजुर्ग बन गए बच्चे, सूखी होली की थीम ने युवाओं को भी किया …
बता दें कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बेहद मुश्किल में नजर आ रही है। पार्टी के नाराज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर इस अंदेशे को और मजबूती दे दी है। बताया जा रहा है कि सोमवार को भी सिंधिया ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी । वहीं चर्चा है कि सिंधिया आज ही पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा सौंप सकते हैं। वहीं राजधानी भोपाल में बीजपी विधायकों की बैठक में शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का नेता चुना जा सकता है।
ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी से मिले सिंधिया, कार्यकारी अध्यक्ष ने किया बड़ा दावा
सिंधिया के बीजेपी में जाने पर मचे बवाल के बीच उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का ट्वीट सामने आया है। जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कहा कि एक इतिहास बना था 1857 में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की मौत से, फिर एक इतिहास बना था 1967 में संविद सरकार से और आज फिर एक इतिहास बन रहा है। तीनों में यह कहा गया है कि हां हम हैं।
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">एक इतिहास बना था
1857 में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की मौत से, फिर एक इतिहास बना था 1967
में संविद सरकार से और आज फिर एक इतिहास बन रहा है..।<br>- तीनों में
यह कहा गया है कि हाँ हम है....</p>— Jitu Patwari
(@jitupatwari) <a
href="https://twitter.com/jitupatwari/status/1237256651318624257?ref_src=twsrc%5Etfw">March
10, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

Facebook



