मानहानि मामले में पूर्व सीएम जोगी के वकील से हाईकोर्ट ने पूछा- केस आगे चलानी है या नहीं? दो हफ्ते में मांगा जवाब | CG High court Ask to Ajit Jogi's lawyer Defamation case or not?

मानहानि मामले में पूर्व सीएम जोगी के वकील से हाईकोर्ट ने पूछा- केस आगे चलानी है या नहीं? दो हफ्ते में मांगा जवाब

मानहानि मामले में पूर्व सीएम जोगी के वकील से हाईकोर्ट ने पूछा- केस आगे चलानी है या नहीं? दो हफ्ते में मांगा जवाब

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : June 13, 2020/6:27 pm IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी के खिलाफ लंबित मानहानि मामले की याचिका आगे चलानी है या नहीं? इस संबंध में हाईकोर्ट ने जोगी के वकील से जवाब मांगा है। इसके लिए कोर्ट ने वकील को दो हफ्तों का समय दिया गया है।

Read More: मादा हाथियों की मौत मामले में रेंजर के बाद SDO, डिप्टी रेंजर और वनरक्षक पर गिरी गाज, हुए निलंबित

दरअसल, जब अजीत जोगी मुख्यमंत्री थे, उस दौरान कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के लिए विदेश से बीजों का आयात किया गया था। तब बृजमोहन अग्रवाल ने अजीत जोगी समेत कृषि विश्वविद्यालय रायपुर कुलसचिव पर आयात प्रक्रिया में घोटाले का आरोप लगाया था। जिस पर अजीत जोगी ने बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था। लेकिन अब अजीत जोगी की मृत्यु के बाद केस आगे चलाया जाना है या नहीं, इसका जवाब उनके वकील से मांगा गया है।

Read More: 15 जुलाई से शुरू होगी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में वर्चुअल कक्षाएं, जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी