ध्यान दें.. सहायक जेल अधीक्षक भर्ती परीक्षा के बदले गए मापदंड, नियमों में हुआ संशोधन
ध्यान दें.. सहायक जेल अधीक्षक भर्ती परीक्षा के बदले गए मापदंड, नियमों में हुआ संशोधन
भोपाल। पुलिस विभाग में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। सहायक जेल अधीक्षक पदों पर जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। बता दें कि यह भर्ती परीक्षा सब इंस्पेक्टर की तर्ज पर होगी।
Read More News: कब एडजस्ट होगा सिंधिया गुट… सिंधिया गुट की चाहत कब होगी पूरी?
इसमें अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता भी साबित करनी होगी। दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक में महारत साबित करनी होगी। इसके लिए जेल सेवा भर्ती नियम 1974 में संशोधन किया गया है। अभी तक सहायक जेल अधीक्षक की भर्ती मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) के माध्यम से होती थी।
Read More News: भूपेश सरकार ढाई साल! ढाई साल में कितना बदला छत्तीसगढ़?
चयन में यह पद अंतिम क्रम में होता था, इसलिए अभ्यर्थी इस पद के लिए अधिक रुचि नहीं दिखाते थे। अब यह परीक्षा अलग से आयोजित की जाएगी। इसके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण के नए मापदंड लागू किए गए हैं। इसके तहत अभ्यर्थियों को 800 मीटर की दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक में अपनी दक्षता साबित करनी होगी। दौड़ में चयन होने के लिए सिर्फ एक मौका मिलेगा।
Read More News: शिक्षकों को मिला टारगेट, एक शिक्षक 15 छात्रों का कराएगा एडमिशन, 33 लाख 87 हजार 947 बच्चों को प्रवेश कराने का लक्ष्य

Facebook



