भीषण गर्मी की वजह से स्कूलों के समय में परिवर्तन, छात्र और अभिभावकों ने ली राहत की सांस
भीषण गर्मी की वजह से स्कूलों के समय में परिवर्तन, छात्र और अभिभावकों ने ली राहत की सांस
मुरैना । जिले में अप्रैल माह में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया जिसके चलते स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बच्चों की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 वीं तक की क्लास की टाइमिंग बदल दी है। अब 30 अप्रैल तक स्कूल का समय सुबह 7.30 से अधिकतम दिन के 12.30 तक की घोषणा कर दी है।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने फिर किया बड़ा उलटफेर, आदिवासी वोट बैंक में लगाई सेंध, फग्गन का मुकाबला करने कमल
जिला प्रशासन के इस आदेश से परिजन भी राहत की सांस ले रहे है। ये आदेश सभी शासकीय और प्राइवेट स्कूलों के लिए मान्य होगा। 1 अप्रैल से नए सत्र की शुरुवात हुई है। भीषण गर्मी की वजह से अधिकतर बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे । अब स्कूल समय बदलने के बाद अब छात्र और परिजनों ने राहत की सांस ली है।

Facebook



