मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ऐलान, अब हर साल राज्योत्सव के साथ ही आयोजित होगा अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ऐलान, अब हर साल राज्योत्सव के साथ ही आयोजित होगा अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव

  •  
  • Publish Date - December 29, 2019 / 03:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

रायपुर। आदिवासी राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव के समापन के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने सार्वजनिक तौर पर घोषणा करतेहुए कहा कि अब राज्योत्सव के साथ तीन दिनों का अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव भी आयोजित किया जाएगा । हर साल 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर दो दिनों का राज्योत्सव होगा। इस उत्सव में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी। वहीं इसी महोत्सव के साथ तीन दिनों का अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव होगा। इसमें छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश और विदेश के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

ये भी पढ़ें- आतंकवादियों की तरह नकली AK-47 से लूटपाट करने वाले तीन को पुलिस ने द…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहला साल का आयोजन था। कहीं कुछ कमी रही होगी तो उसे आने वाले साल में पूरा करेंगे। इस आयोजन से हमें बहुत कुछ देखने और सीखने को मिला है। हमें दुनिया भर की आदिम संस्कृति को जानने का अवसर मिला है। निश्चित तौर पर आदिवासी की कला और संस्कृति बेहद समृद्ध है।मैं यकीन से कह सकता हूं कि छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति कितना प्राचीन यह आज इस मंच से दुनिया ने भी देख लिया है। वहीं सीएम भूपेश बघेल ने ये भी कहा कि आयोजन के बारे में सोचा तो शंका हुई, हो पायेगा की नहीं
लेकिन सबका साथ मिला, हमारे मंत्री विधायकों ने राज्यों में जाकर संपर्क किया,जिसके कारण यह आयोजन सफल हुआ है।

ये भी पढ़ें- मैंने लंदन में डिग्री हासिल की, लेकिन उनके जैसे डिग्री हमारे पास नह…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अधिकारियों ने बहुत मेहनत की है सभी को बहुत बहुत बधाई देता हूं। सभी राज्य से ज्यूरी को बहुत धन्यवाद देता हूं। छत्तीसगढ़ में कला-संस्कृति को लेकर अपार प्रेम है। देर रात तक प्रस्तुति देखने लोगों की भीड़ उमड़ी रहती है। आध्यत्म, धर्म,आजादी की लड़ाई सभी काल में छत्तीसगढ़ का विशेष योगदान है। पहले छत्तीसगढ़ नक्सली हमले के लिए जाना जाता था, अब समृद्धि, किसानों के कर्ज माफी, कला संस्कृति और अपनी मजबूती के लिए जाना जाता है।इस आयोजन से छत्तीसगढ़ का नाम सिर्फ देश नहीं
बल्कि पूरे विश्व में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हो रहा है।

ये भी पढ़ें- उत्तर भारत में ठंड का कहर, यूपी में 28, झारखंड में 8 और बिहार में 1…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से पूछा क्या हर साल यह उत्सव होना चाहिए, लोगों ने हाथ उठाकर दिया समर्थन। इसके बाद सीएम ने की घोषणा अब से 5 दिन का राज्योत्सव होगा पहले 2 दिन दिन स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका, बाकी के 3 दिन राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन होगा। अगले साल भी आदिवासी नृत्य उत्सव होगा।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ZNlqNm0v8Mg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>