मुख्यमंत्री शिवराज आज 'अंकुर' कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ, विजेता होंगे प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित | Chief Minister Shivraj will launch 'Ankur' program today, the winner will be honored with Pranavayu Award

मुख्यमंत्री शिवराज आज ‘अंकुर’ कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ, विजेता होंगे प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित

मुख्यमंत्री शिवराज आज 'अंकुर' कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ, विजेता होंगे प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : June 5, 2021/4:44 am IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ‘अंकुर’ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इससे पहले सीएम शिवराज स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण कर ‘अंकुर’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मौके पर सीएम विजेता प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित करेंगे। वीडियो कॉफ्रेंसिंग के ​जरिए सीएम जिला नोडल अधिकारी से संवाद करेंगे।

Read More News:  क्यों कम आए छत्तीसगढ़ के नंबर…धान का कटोरा होने के बावजूद सबको भोजन देने के अभियान में पीछे क्यों?

बता दें कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्राणवायु अवार्ड का ऐलान हुआ था। इसके लिए प्रदेश के 14 हजार प्रतिभागियों ने ‘वायुदूत एप’ के माध्यम से पंजीयन कराया था। वहीं आज विजेता को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे। प्रथम विजेता को प्राणवायु अवार्ड से नवाजा जाएगा।

Read More News:  नहीं चला मध्यप्रदेश का मैजिक…आखिर सामाजिक, शिक्षा और आर्थिक मोर्चे पर दूसरे राज्यों से क्यों पिछड़ा मध्यप्रदेश? 

देखें मुख्यमंत्री शिवराज के आज के कार्यक्रम
सीएम सुबह 10:50 बजे सीएम हाउस में पौधारोपण करेंगे।
सुबह 11 बजे ‘अंकुर अभियान’ का शुभारंभ करेंगे।
पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के घर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।
विदिशा जिले के सिरोंज पहुंचकर श्रद्धांजलि देंगे।
भोपाल में जावरा ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।
शाम 4 बजे कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।

Read More News: टीम इंडिया के पूर्व हॉकी प्लेयर उस्मान खान का निधन, लंबे समय से कैंसर से थे पीड़ित