भोपाल एम्स में किया जा सकता है कोरोना से बचाव का क्लिनिकल ट्रायल, कैडिला फार्मास्युटिकल ने बनाई है इम्युनिटी बढ़ाने की दवा | Clinical trials can be done in Bhopal AIIMS to prevent corona Cadila makes pharmaceutical immunity boost medicine

भोपाल एम्स में किया जा सकता है कोरोना से बचाव का क्लिनिकल ट्रायल, कैडिला फार्मास्युटिकल ने बनाई है इम्युनिटी बढ़ाने की दवा

भोपाल एम्स में किया जा सकता है कोरोना से बचाव का क्लिनिकल ट्रायल, कैडिला फार्मास्युटिकल ने बनाई है इम्युनिटी बढ़ाने की दवा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : April 17, 2020/8:02 am IST

भोपाल। राजधानी भोपाल की एम्स अस्पताल में कोरोना से बचाव के लिए तैयार की गई दवाई का क्लिनिकल ट्रायल हो सकता है। क्लिनिकल ट्रायल कोरोना से संक्रमित गंभीर रूप से कमजोर मरीजों पर किया जा सकता है। ताकि इस वैक्सीन के असर और सुरक्षा मानकों की जांच की जा सके।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में मं​त्रिमंडल गठन की अटकलें तेज, अमित शाह से मिले ज्यो…

ये दवाई अहमदाबाद की दवा निर्माता कंपनी कैडिला फार्मास्युटिकल ने बनाई है। जिसे माइक्रो बैक्टीरियम डब्ल्यू नाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह दवाई कोरोना से बचाव के लिए इम्युनिटी बढ़ाने का काम करेगी।

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन उल्लंघन के 103 मामले दर्ज, पुलिस मुख्यालय ने जारी किए जिलेव…

इस दवाई की क्लिनिकल ट्रायल के अध्ययन को यूएसए और भारत की शीर्ष स्वास्थ्य शोध संस्थान एफडीए और आईसीएमआर ने मंजूरी दे दी है। जल्द ही भोपाल एम्स में इसका ट्रायल शुरू हो सकता है।