IT Raid को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, कहा- संसद के दोनों सदनों में गूंजेगा मुद्दा | CM Bhupesh Baghel Meets to Sonia gandhi and Discuss on IT Raid in Chhattisgarh

IT Raid को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, कहा- संसद के दोनों सदनों में गूंजेगा मुद्दा

IT Raid को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, कहा- संसद के दोनों सदनों में गूंजेगा मुद्दा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : March 1, 2020/12:57 pm IST

दिल्ली: छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों तक चले आईटी रेड को लेकर पूरे प्रदेश में खलबली मची हुई है। आईटी रेड को लेकर प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने रविवार को दिल्ली स्थित आवास पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलकात की। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल और सोनिया गांधी के बीच आईटी रेड को लेकर लंबी चर्चा हुई। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद रहे।

Read More: पूर्व भारतीय हॉकी प्लेयर बलबीर सिंह खुल्लर का निधन, 1968 ओलंपिक में टीम इंडिया को दिलाया था पदक

सोनिया गांधी से मुलकात के बाद सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में आईटी छापे का संसद के दोनों सदनों में उठाया जाएगा। कानून विदों से भी की रायशुमारी जा रही है। सेंट्रल एजेंसी निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी शासन के घोटालों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।

Read More: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने किया भारत दौरे का जिक्र, कहा ‘एक लाख लोगों से भरा था विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम’

दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम भूपेश बघेल और सोनिया गांधी के बीच राज्यसभा सीटों को लेकर भी चर्चा हुई। बता दें केंद्रीय आयकर की टीम बीते दिन दिनों में छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों और कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी थी।

Read More: आईटी रेड: बीजेपी सांसद की चेतावनी, अधिकारियों के सभी कारनामों पर केंद्र सरकार की नजर, स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा राज्यपाल को पत्र