सीएम भूपेश बघेल बोले- जोगी जैसों के कारण 15 साल सत्ता से बाहर रही कांग्रेस, मरवाही हमारा गढ़, हर हाल में जीतेगी

सीएम भूपेश बघेल बोले- जोगी जैसों के कारण 15 साल सत्ता से बाहर रही कांग्रेस, मरवाही हमारा गढ़, हर हाल में जीतेगी

  •  
  • Publish Date - July 5, 2020 / 01:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

बिलासपुर: सीएम भूपेश बघेल निजी दौरे में अल्प प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। यहां छत्तीसगढ़ भवन में मीडिया से चर्चा में सीएम बघेल ने बीजेपी और जोगी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि मरवाही कांग्रेस का गढ़ है, जोगी जैसों के कारण कांग्रेस 15 साल सत्ता से बाहर थी। मरवाही का चुनाव महत्व्पूर्ण चुनाव है लिहाज़ा कांग्रेस वहां से हर हाल में जीतेगी।

Read More: सोमवार और मंगलवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, सुबह 10 बजे तक ही खुलेंगे डेयरी और मेडिकल

इसके आगे सीएम ने कहा कि हम पहले ही मितव्ययिता से काम कर रहे हैं। संसदीय सचिव, निगम मंडल की जिम्मेदारी के साथ और बेहतर काम करेंगे। बीजेपी इसे सफेद हाथी बता रही है, उनके समय मे कौन सा हाथी था? इसलिए उनको बोलने का अधिकार नही है। यूपी में आठ जवान पुलिस के मारे गए, जबकि हमारे यहां एटीएम की घटना घटी। दस घंटे में अपराधियों को पकड़ लिया गया, बीजेपी आरोप लगाने से पहले अपना शासन काल याद करे। चीन में सैनिक कैसे मरे, पीएम को इसको बताना चाहिए। राहुल गांधी लगातार पूछ रहे हैं, जब चीन में कुछ नहीं हुआ तो प्रधानमंत्री मंत्री को लद्दाख जाने की जरूरत क्यों पड़ी?

Read More: इस शहर के निर्दलीय पार्षद की कोरोना से मौत, मची अफरातफरी