दिल्ली से लौटते ही CM भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर दागा सवाल- बताएं अडानी को MOU देना चाहते हैं या नहीं

दिल्ली से लौटते ही CM भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर दागा सवाल- बताएं अडानी को MOU देना चाहते हैं या नहीं

दिल्ली से लौटते ही CM भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर दागा सवाल- बताएं अडानी को MOU देना चाहते हैं या नहीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: June 10, 2019 9:47 am IST

रायपुर: तीन दिवसीय दिल्ली प्रवास के बाद सोमवार को सीएम भूपेश बघेल रायपुर लौटे। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अडानी को खदान आबंटित किए जाने के मामले को लेकर कहा, रमन सिंह अपनी बात क्लीयर करें कि अदानी को एमओयू देने के पक्ष में हैं कि नहीं। उन्होंने आगे कहा कि जब तक वर्तमान सरकार कोई फैसला न ले पिछली सरकार के फैसले को अधिकारी ही आगे बढ़ाते हैं। वहीं, उन्होंने नीति आयोग की बैठक में जाने की बात भी कही। साथ ही मंत्रीमंडल में फेरबदल को लेकर कहा कि आलाकमान से चर्चा के बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा।

Read More: ठेकेदार की लाठियों से पीटकर हत्या, पुलिस ने 2 महिलाओं समेत 4 आरोपियों को लिया हिरासत में

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल तीन दिवसीय प्रवास पर दिल्ली गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। भूपेश के दिल्ली प्रवास को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वे पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे, क्योंकि वे मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे।

 ⁠

Read More: 2011 विश्व कप में नायक रहे भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्यास

दरअसल बैलाडीला के खदान नंबर-13 को 2015 में पर्यावरण विभाग की अनुमति मिली। एनएमडीसी द्वारा जारी किए गए टेंडर से ठीक पहले सितंबर 2018 में अडानी ग्रुप ने बैलाडीला आयरन और माइनिंग कंपनी गठित की। दिसंबर 2018 में कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट भी मिल गया। अब जब सरकार बदल गई तो सरकार इसे पिछली सरकार का निर्णय बता रही है। सियासी खींचतान के बीच सबके जहन में सवाल यही है कि नंदीराज पहाड़ को बचाने के लिए आदिवासियों का जो संग्राम शुरू हुआ है, वो कहां जाकर और कैसे रुकेगा।

 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"