बीजेपी के घोषणा पत्र पर सीएम कमलनाथ ने किया ट्वीट, संकल्प पत्र को बताया जुमला
बीजेपी के घोषणा पत्र पर सीएम कमलनाथ ने किया ट्वीट, संकल्प पत्र को बताया जुमला
भोपाल । बीजेपी के घोषणा पत्र पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा कि भाजपा का सोमवार को जारी संकल्प पत्र सिर्फ़ जुमला पत्र है। कमलनाथ ने कहा कि 2014 के घोषणा पत्र की पुरानी बातों को दोबारा शामिल कर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया गया है।
ये भी पढ़ें- 48 पेज के संकल्प में सबका साथ-सबका विकास, जानें आपके लिए क्या है
ट्वीट में सीएम कमलनाथ ने लिखा कि चाहे राम मंदिर हो, धारा 370 हो, 35 A की बात हो, यह सब पुराने वादे 5 वर्ष बाद जस के तस हैं। सीएम कमलनाथ ने लिखा कि बीजेपी किसानों की आय दोगुनी होने के सपने दिखा रही है । किसानों के उत्थान व उन्हें क़र्ज़ मुक्त बनाने, युवाओं के रोज़गार, जीएसटी से राहत, गरीबों और महिलाओं के उत्थान पर कुछ ठोस नहीं सिर्फ़ दिखावटी वादे नजर आ रहे हैं।
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>5 वर्ष बाद भी किसानो की आय दोगुनी के सपने दिखा रहे है।<br>किसानो के उत्थान व उन्हें क़र्ज़ मुक्त बनाने , युवाओं के रोज़गार, जीएसटी से राहत , ग़रीबों , महिलाओं के उत्थान पर कुछ ठोस नहीं सिर्फ़ दिखावटी वादे।</p>— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) <a href=”https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1115159355798593536?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 8, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Facebook



