लोक सुराज: सरगुजा जिले में सीएम रमन ने सुनी ग्रामीणों की दरकार
लोक सुराज: सरगुजा जिले में सीएम रमन ने सुनी ग्रामीणों की दरकार
लोक सुराज अभियान के तहत गुरुवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह सरगुजा जिले के उदयखंड विकासखंड के बासेन गांव पहुंचे. सीएम रमन सिंह यहां पर चौपाल लगाकार लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान किया. खास बात ये रही कि नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव भी यहां मौजूद रहे और सुराज अभियान का हिस्सा बने. रायपुर लौटने के बाद मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने बताया कि सुराज अभियान के तहत अब तक 27 जिलों के 34 गांवों का दौरा हो चुका है । साथ ही 25 जिलों की समीक्षा की जा चुकी है ।

Facebook



