पूर्व मंत्री जयंत मलैया के पिता की शोक सभा में शामिल हुए सीएम शिवराज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी रहे मौजूद
पूर्व मंत्री जयंत मलैया के पिता की शोक सभा में शामिल हुए सीएम शिवराज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी रहे मौजूद
दमोह। सीएम शिवराज सिंह चौहान दमोह पहुंचे हैं। सीएम शिवराज यहां पूर्व मंत्री जयंत मलैया के पिता के शोक सभा में शामिल हुए । सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें- BJP को वोट देने पर कांग्रेसी समर्थकों ने घर में घुसकर की मारपीट, एक ही
बता दें कि पूर्व वित्त और वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत कुमार मलैया के पिता विजय कुमार मलैया का मंगलवार को निधन हो गया था। भोपाल स्थित निवास में विजय कुमार मलैया का निधन हुआ। इसके पश्चात उनका पार्थिव शरीर गृह ग्राम दमोह लाया गया था।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- सरकार है और रहेगी, जनता से की देसी पटाखे जलाने
विजय कुमार मलैया ने 97 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। विजय कुमार मलैया की निधन की खबर फैलते ही दमोह में शोक की लहर है। बता दें कुछ दिनों पहले ही जयंत कुमार मलैया के पिता कोरोना को हराकर लौटे थे।

Facebook



