केंद्रीय कृषि बिल पास होने पर CM शिवराज बोले- किसान अब नए प्रयोग से उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे
केंद्रीय कृषि बिल पास होने पर CM शिवराज बोले- किसान अब नए प्रयोग से उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे
भोपाल। केंद्रीय कृषि बिल राज्यसभा में पास होने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जाहिर की है। सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट कर कहा कि बिल पास होने से अब किसान नए प्रयोग से उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे।
Read More News: 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रहेगा लॉकडाउन, तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने लिया फैसला
कृषि बिलों के पारित होने से किसानों को मुख्यधारा में प्रभावी रूप से शामिल करने में मदद मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़कर किसानों को नवीनतम सूचनाएँ प्राप्त होंगी जिससे वे नए प्रयोग कर उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे। अभिनंदन! https://t.co/pAqrFpgWWJ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 20, 2020
अपने ट्वीट में सीएम शिवराज ने लिखा- कृषि बिलों के पारित होने से किसानों को मुख्यधारा में प्रभावी रूप से शामिल करने में मदद मिलेगी। टेक्नोलॉजी और डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़कर किसानों को नवीनतम सूचनाएं प्राप्त होंगी। जिससे वे नए प्रयोग कर उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे। अभिनंदन!
Read More News: 92,605 नए कोरोना पॉजिटिव के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 54 लाख के पार, बीते 24 घंटे में 1,133 ने तोड़ा दम
बताते चले कि कृषि विधेयक बिल को लेकर आज राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ। इस बीच बिल पास हो गया। कांग्रेस सांसदों ने सदन में जमकर विरोध किया। उनके साथ आम आदमी पार्टी के सांसद भी विरोध करते दिखे। राहुल गांधी ने ट्वीट कर बिल पास होने को लेकर सवाल उठाए हैं।
Read More News: भारत ने मालदीव को कोविड-19 संकट से निपटने के लिये 25 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता दी

Facebook



