बारिश के कारण CM शिवराज सिंह चौहान का तितरानिया दौरा स्थगित, चुनावी सभा को करने वाले थे संबोधित
आज भी मौसम विभाग ने 11 जिलों में अलर्ट जारी किया है। दूसरी ओर बारिश के चलते आज मुख्यमंत्री को अपना चुनावी दौरा स्थगित करना पड़ा।
Rain Alert in Bhopal
खरगोन। मध्यप्रदेश के कई जिलों में बीते दिनों से लगातार बारिश हो रही है। आज भी मौसम विभाग ने 11 जिलों में अलर्ट जारी किया है। दूसरी ओर बारिश के चलते आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपना चुनावी दौरा स्थगित करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: कहीं आप भी तो नहीं पड़ गए ‘प्रॉफिट-मेनिया’ के चक्कर में, पैसे डबल करने के नाम पर लगाया लाखों का चूना
बारिश के कारण सीएम शिवराज का तितरानिया का दौरा स्थगित हो गया है। बता दें कि खरगोन जिले में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस बीच सीएम शिवराज आज भीकनगांव इलाके के तितरानिया में चुनावी दौरा करने वाले थे।
ये भी पढ़ें: ये गजब है! थाने के मालखाने से ही 25 लाख रुपए ले उड़े चोर, मची अफरातफरी
सीएम शिवराज BJP प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले थे। लेकिन अब बारिश के चलते सीएम ने कार्यक्रम को स्थगित किया है।
ये भी पढ़ें: सांसद प्रज्ञा ठाकुर की बुद्धि शुद्धि के लिए कांग्रेस ने की पूजा-अर्चना, विधायक पीसी शर्मा ने भी साधा निशाना

Facebook



