वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम शिवराज, मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करने मुख्यमंत्री रवाना होंगे दिल्ली

वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम शिवराज, मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करने मुख्यमंत्री रवाना होंगे दिल्ली

वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे बीजेपी  राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम शिवराज, मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करने मुख्यमंत्री रवाना होंगे दिल्ली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: June 25, 2020 1:47 am IST

भोपाल । वर्चुअल रैली के जरिए जेपी नड्डा मध्यप्रदेश के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। सीएम शिवराज भी शामिल होंगे। जिसके बाद शिवराज तिरुपति के लिए रवाना होंगे। तिरुपति से सीधे दिल्ली मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जा सकते हैं। वहीं वर्चुअल रैली के जरिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्यप्रदेश के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।  राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की वर्चुअल रैली के लिए बीजेपी ने दावा किया है कि इस रैली में एक करोड़ से अधिक लोग जुड़ेंगे।  वर्जुअल रैली में मोदी सरकार 2.0 के एक साल की उपलब्धियां बताई जाएंगी। रैली में पार्टी कार्यकर्ता, प्रबुद्धजन एवं बड़ी संख्या में आम लोग भी जुड़ेंगे। बीजेपी प्रदेश कार्यालय से भी  पदाधिकारी जुड़ेंगे। बता दें कि
बीजेपी ने इसके  लिए प्रदेश स्तर पर तैयारी की हैं।

ये भी पढ़ें- मुश्किल दौर से गुजर रहे सचिन के डुप्लीकेट बलबीर, पूरे परिवार को हुआ कोरोना और नौकरी भी गई

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की छत्तीसगढ़ के लिए वर्चुअल रैली में 3 लाख से अधिक लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है। इसके लिए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को कम से कम 3 – 3 लोगों को लिंक भेजकर जोड़ने का टास्क दिया गया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक निलंबित, इस वजह से हुई कार्रवाई …देखिए

पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार 28 जून को होने वाली शिवराज सिंह चौहान की वर्चुअल रैली में करीब 15 सौ कार्यकर्ता एक विशेष लिंक से जुड़ेंगे जो उन्हें सुन सकेंगे और बात भी कर सकेंगे, अन्य लोगों को ऐसी लिंक से जोड़ा जाएगा जिससे वो शिवराज सिंह चौहान के भाषण को केवल देख और सुन सकेंगे । प्रदेश भाजपा इसके लिए काफी समय से तैयारी कर रही है। कोरोना संक्रमण काल मे सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए ने मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने के लिए बीजेपी वर्चुअल रैली का सहारा ले रही है।


लेखक के बारे में